नौ-सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराने के संबंध में।
पटना Repoted By, Rahul kumar
राजेश पासवान
प्रदेश अध्यश
जन कल्याण राशन कार्डधारी सधविहार। राज्य कार्यालय-बी०डी० कॉलेज
बोनीया टोला पटना-03
उपरोक्त विषयक प्रसंग में जन कल्याण राशन कार्डधारी बघ द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि संघ के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांग को लेकर धरना कार्यक्रम करते में नारा लगा रहे जिससे संबंधित मांग निम्न प्रकार है
• गरीबो को अतिक्रमण के नाम पर हटाना बंद किया जाए।
• शहरी गरीबों को पक्कामकान बनाकर दिया जाय।
• पटना नगर निगम के अम्बेस्टर मजदूरों का बकाया राशि भुगतान कर स्थायी नौकरी दिया जाए।
• पटना नगर निगम में सालों से कार्यरत सफाई मजदूरों को स्थायी नौकरी दिया जाए।
• वृद्धा एव विधवा विक्लागता पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 3000 हजार मासिक पेंशन दिया जाए।
• फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी शेड बनाकर दिया जाय।
• हर व्यक्ति को राशन कार्ड पर 15 किलो अजान मुहैया कराया जाए।
• सभी दलित बस्तियों में शौचालय बनवाया जाय।
•. वार्डसंख्या-19, पटना नगर निगम में पेय जल की व्यवस्था करायी जाए।