जम्मू कश्मीर में बिहारी मजदूरों की हत्या 50 लाख आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दें सरकार, कासमी


Arvind Paswan
Seemanchal Express Beauro Bihar

अररिया/पटना - ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिन्हाज अहमद कासमी ने जम्मू कश्मीर में मारे गए बिहारी मजदूरों के प्रति गहरा दुख वयक्त किया। सरकार से मांग की कि बिहारी मजदूरों की हत्या से वहां रह रहे बिहारी काफी भयभीत हैं। केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करे। बिहार सरकार अररिया के मृतक योगेंद्र ऋषिदेव एवं राजा ऋषिदेव, बांका के मृतक अरविंद कुमार साह, भागलपुर के मृतक वीरेंद्र पासवान , के आश्रित को पचास-पचास लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करें और परिवार के एक- एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। घायल चुनचुन ऋषिदेव का इलाज सरकारी खर्च से हो। रविवार को कश्मीर में आतंकवादियों ने दो और मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये दोनों बिहार के अररिया के रहने वाले थे. एक मजदूर घायल भी हुआ है । जिसकी सलामती के लिए उसके घर वाले व गांव के लोग दुआ कर रहे हैं. हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है. एक मजदूर रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना क्षेत्र का रहने वाला राजा ऋषिदेव (32 वर्ष) है तो वहीं दूसरा मजदूर बनगामा पंचायत के खेरूगंज का रहने वाला योगेन्द्र ऋषिदेव (34 वर्ष) है. वहीं घायल होने वाला भी मजदूर चुनचुन ऋषिदेव मिर्जापुर पंचायत के वार्ड 11 का रहने वाला है। रोजगार के अभाव के चलते पलायन कर रहे बिहार से मजदूर बिहार सरकार को चाहिए कि युद्ध स्तर पर रोजगार कार्यक्रम योजना चलाकर बिहार से पलायन को रोकने का कार्य करें। और बिहार के अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएं। ताकी जिल्लत भरी जिंदगी जीने बेमौत से बचाने का काम हो। बीते पांच अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर में चार बिहारी मज़दूरों की मौत हो चुकी है और एक मज़दूर चुनचुन ऋषिदेव घायल हैं. बिहारियों पर लगातार हो रहे इस हमले के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर लोग ग़ुस्से का इज़हार कर रहे हैं। धारा 370 को हटाने के बाद सरकार का जो शांति का दावा है वो कहीं ना कहीं फेल होता नजर आ रहा है। लगातार आतंकियों द्वारा बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। फिर भी आतंकी मंसूबे कामयाब नही होंगे


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post