पटना। कल बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आज जदयू कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों में लोगों का भीड़ टिकट प्राप्त करने के सिफारिश हेतु लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। ऊपर में जो तस्वीर दिखाई दे रहा है ये तस्वीर ई० रामचरित्र प्रसाद अध्यक्ष तथा ई० अशोक कुमार उपाध्यक्ष तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ का है। यह काफी परेशान सा दिख रहे हैं क्योंकि वयोवृद्ध होने के बावजूद भी अपने कार्यालय में उपस्थित हैं। साथ दे रहे हैं उपाध्यक्ष ई० अशोक कुमार जी। ये श्रीमान लोगों से घिरे हैं। सभी लोग अपना दावेदारी विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं और अपना आवेदन अध्यक्ष के पास प्रस्तुत कर रहे हैं। सभी आवेदकों की इच्छा है कि हमें जल्दी से टिकट प्राप्त हो और क्षेत्र से निर्वाचित होकर आयें।
इसी कड़ी में जदयू पटना महानगर के तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सह ब्यूरो चीफ सीमांचल के श्री अशोक कुमार शिक्षाविद् एवं समाजसेवी भी 174 इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र जो नालंदा में है वहाँ से अपने टिकट की दावेदारी कर चुके हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अगर इन्हें टिकट दिया जाए तो निश्चित रूप से अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर मुख्यमंत्री जी के हाथों को मजबूत कर सकते हैं। किंतु यहां भी परिवारवाद की झलक पर ही टिकट की बात हो रही है जो कहीं से भी जदयू को समर्पित सेवा करने वालों के लिए उचित नहीं है।