ये है नोहसा पंचायत का पंचायत भवन जो आमुमन हमेशा बंद ही रहता है, हर हमेशा ताला लटका रहता है किंतु आज राजस्व महाभियान का इसी भवन में शिविर का आयोजन था जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए थे। महाअभियान में पंचायत के बहुतेरे गाँवों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा क्योंकि सभी लोगों का अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा करना था। यों तो कंप्युटरीकृत कागज लगभग सभी लोगों का गड़बड़ी ही है किन्हीं का खाता गलत तो किसी का खेसरा गलत तो किन्ही का नाम का टाइटल ही गलत है। देखना यह है कि इस अभियान से कितने लोगों का कागजात दुरुस्त होता है या ढाक के तीन पात की कहानी बन जाती है। सरकार द्वारा बार-बार समाचार पत्रों में दुहराई जा रही है कि राजस्व कर्मी आपके द्वार जाकर संशोधन करेंगे किंतु ऐसा होते दिख नहीं रहा है केवल सरकारी फरमान जारी हो रहा है। हलाँकि कुछ राजस्व कर्मी जिसमें कंचन कुमारी, त्रिभुवन कुमार जैसे लोग काफी सक्रिय रहे जो आमजन को सुविधा देते सक्रिय दिखे।