![]() |
मध्य विद्यालय भुना, जोकीहाट ब्लॉक अररिया |
अररिया : जिला के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के भुना स्कूल में बच्चों को सही से भोजन नहीं खिलाया जाता है स्कूल के बच्चें लगातार घर में इस बात की शिकायत करते हैं की स्कूल का खाना ठीक नहीं है इस बात को लेकर स्थानीय गांव के युवक ने हयात दानिश स्कूल के प्राध्यापक ताहिर हुसैन से मिलकर स्कूल में बच्चों को मिल रहें मिड डे मील की जानकारी लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ताहिर हुसैन किसी भी प्रकार बात करने से स्थानीय युवक को मना कर दिया। स्थानीय युवक को स्कूल से बाहर कर दिया और गांव के युवक के उपर FIR कराने की धमकी देते डाली। ग्रामीणो के साथ भी बदतमीजी से बात किया और गलत दुर्व्यवहार किया। जहां बिहार में सुशासन बाबू नितीश कुमार का सरकार है जो सबके साथ न्याय की बात करते हैं वहीं बिहार राज्य के अतिपिछड़ा इलाका अररिया जिले के जोकीहाट ब्लॉक भुना गांव दबंग प्रधानाध्यापक ताहिर हुसैन। जिस स्कूल का मुखिया यानी हेडमास्टर याा
प्रधानाध्यापक खुद अभिभावक के साथ इतनी बदतमीजी से पेश आता हो वहां की क्या व्यवस्था होगी खुद समझ सकते हैं। साथ जिन छात्र एव छात्रा का नामांकन कराए हुए 1 साल हो गया है उसका अभी तक पोशाक राशि नहीं मिला है जबकि उस बच्चे का अभिभावक हेड मास्टर ताहिर हुसैन से सवाल करता है तो हेड मास्टर उसके अभिभावक को धमकी देते हुए घर भेज देता है इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। ग्रामीणों की मांग है की इस तरह के बदतमीज दबंग प्रवृत्ति को हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर इनके उपर विभागीय कार्रवाई की जाय