![]() |
पीड़ीत लड़की शालू |
संजय कुमार की रिपोर्ट
नई दिल्ली
दिल्ली व सभी क्षेत्रों में NGO व छोटे बड़े समाज सेवी संगठन बेटी बचाओ अभियान चला रहा है वही दिल्ली के थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर मामला सामने आया है
मिली जानकारी के अनुसार, पंकज शर्मा, पुत्र, ईश्वर शर्मा, एकता विहार कॉलोनी पानीपत, ने बताया की मेरी बहन शालू ,की शादी 10-3-2019 को गोविंद, पुत्र संजय, के, 520 , गली 6 , खड्डा कॉलोनी दिल्ली के साथ हुई थी कुछ दिनों से उसकी ससुराल वाले दहेज व कुछ रूपयों की मांग को लेकर मेरी बहन शालू को परेशान व मानसिक रूप से शोषण कर रहे थे हम दहेज व रुपयों की मांग को पूरा नहीं कर पाए तो उन्होंने कल दिनांक- 10 -6- 2021 को सभी ने मिलकर मेरी बहन शालू के साथ काफी मार पिटाई की व मेरी बहन शालू को कहीं छुपा दिया है हमने पुलिस प्रशासन का भी सहारा लिया लेकिन हमारी कोई मदद नहीं की गई फिर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से शासन व प्रशासन तक अपनी मदद का रास्ता निकाला जिससे हमारी बहन तक पहुंच जाए व हमें इंसाफ मिले
यह यह जानकारी स्वयं पीड़िता के भाई पंकज शर्मा ने दी