रक्षक सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर एसबीआई एटीएम गार्ड के मां की हुई मौत


Seemanchal Express Bureau New Delhi,Sanjay Kumar Choudhary

° रक्षक कंपनी के मैनेजर नवीन सिंह के संरक्षण में में ईएसआई घोटाला
° समय पर ईएसआई जमा नहीं होने से एसबीआई के सिक्योरिटी गार्ड के मां की हुई मौत
° रक्षक कंपनी में गार्ड 3 साल से ज्यादा समय से कार्यरत था 

  नई दिल्ली : रक्षक सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ईएसआई घोटाला कंपनी मैनेजर नवीन सिंह की वजह से सिक्योरिटी गार्ड के मां की हुई मौत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचार में संलिप्त रक्षक सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उनके मैनेजर नवीन सिंह का गोरखधंधा चरम सीमा पर है। ईएसआई के नाम पर गरीब सिक्योरिटी गार्ड का लाखों रुपया महीना रक्षक कंपनी के मैनेजर नवीन सिंह द्वारा घोटाला किया जा रहा है ESI कार्ड चालू नहीं होने से 06/09/2021 को मै अमित कुमार अपनी माताजी को लेकर ईएसआई हॉस्पिटल झिलमिल गया 07/09/2021 हॉस्पिटल में मालूम हुआ कि कार्ड की जो फैसिलिटी होती है किसी भी बड़े इलाज के लिए वह फैसिलिटी हमारे कार्ड पर अवेलेबल नहीं जबकि मैं 3 साल से ज्यादा पुराना कर्मचारी हूं मालूम यह हुआ कि इस कार्ड में कंपनी ने पैसे जमा नहीं किए हैं जो कार्ड पिछले 8 महीने पुराना है जबकि मैं कंपनी के अंदर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत हूं उसके बाद में कंपनी मैनेजर नवीन सिंह से बात किया मैनेजर नवीन सिंह ने कहा कि मैं कल सुबह तक  ESI कार्ड चालू करवा दूंगा उसके बाद रक्षक के ही राकेश सिंह से बात हुई उन्होंने भी यही आश्वासन दिया था कि सुबह 9:00 बजे तक कार्ड चालू हो जाएगा परंतु अगले दिन 08/09/2021 को कार्ड चालू नहीं होने के कारण 24 घंटे तक मेरी माता जी को कोई इलाज नहीं मिल पाया फिर मैनेजर नवीन सिंह ने कहा कि अमित तुम कहीं दूसरे हॉस्पिटल माताजी को ले जाओ या कहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराओ ESI कार्ड चालू नहीं हो पाएगा फिर  मैनेजर नवीन सिंह ने कहा मैक्स हॉस्पिटल में इलाज कराओ खर्चा मैं दूंगा मैक्स हॉस्पिटल ले जाने के बाद नवीन सिंह ने खर्चा देने से मना कर दिया हमारे साथ हमारा सुपरवाइजर अजीत सिंह भी मौजूद था मैक्स हॉस्पिटल से इहबास हॉस्पिटल दिलशाद गार्डन के लिए लाया गया सीटी स्केन हुआ बाद इहबास हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण हालात बिगड़ गया है गया इसे आप एम्स हॉस्पिटल ले कर जाओ एम्स हॉस्पिटल में 4 घंटे बाहर रहने के बाद 08/09/2021 रात्रि 10 बजे उन्होंने एडमिट किया फिर वहां से 09/09/2021 को 6 बजे शाम को सब दर्जन हॉस्पिटल रेफर कर दिया वहां से जाने के उपरांत दिनांक 13/09/2021 को सुबह 6 : 15 बजे हमारी माता जी की मौत हो गई ? अगर हमारा ईएसआई कार्ड चालू होता तो हमारे माताजी को समय पर इलाज मिलता और माता जी की मौत नहीं होती, मैं 6 जून 2018 से रक्षक सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हूं कंपनी द्वारा मुझे बिना जानकारी दिए कंपनी से बाहर निकाल दिया और बिना बताए अपने आप भर्ती कर दिखाया गया जबकि मैं लगातार कंपनी में ऑन ड्यूटी रहा हूं हर महीने हमारी सैलरी आती रही है हर महीने पीएफ के पैसे भी जमा नहीं हुए हैं और कंपनी ने अपने आप ही जोइनिंग दिखा दिया यह वाक्या सिर्फ हमारे साथ नहीं है ऐसे कंपनी के सैकड़ों कार्यरत मजदूर है जिनके साथ कंपनी इस तरह की धांधली कर रही है और यह सब काम कंपनी मैनेजर नवीन सिंह के संरक्षण में हो रहा है रक्षक कंपनी का मैनेजर नवीन सिंह सिक्योरिटी गार्ड के ईएसआई का लाखों रुपया महीना  गमन कर रहा है हो ना हो कल को किसी और मजदूर के परिवार की या मजदूर की ईएसआई कार्ड चालू नहीं होने के कारण मौत हो सकती है इसलिए ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त रक्षक कंपनी मैनेजर नवीन सिंह पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए आगे देखना यह होगा कि यह सब बात उजागर होने के बावजूद भी रक्षक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ओनर इस पर क्या एक्शन लेते हैं..



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post