समर्थ नारी समर्थ भारत महिलाओं को ऊपर उठाने के कृत संकल्पित - माया श्रीवास्तव
बंगलौर के सरजापुर पुर में समर्थ नारी समर्थ भारत के कार्यालय और आर आर नगर में दूसरी बार मधुबनी पेंटिंग का केंद्र उदघाटन संगठन के राष्ट्रीय सह संयोजिका एवं बिहार झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने की। दोनों जगहों पर महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती माया श्रीवास्तव ने कही कि आज राष्ट्र के विकास में सहभागिता में महिलाओं का स्थान सर्वोपरि है। आज मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से महिलाएं अपने पैर पर खड़ा होकर राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है। मधुबनी पेंटिंग केंद्र पर सभी प्रकार के पेंटिंग के प्रशिक्षण के साथ साथ सिलाई कटाई, आचार बनाने के साथ सभी प्रकार के बड़ी का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर उपस्थित महिलाओं ने श्री मती श्रीवास्तव की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समर्थ नारी समर्थ भारत द्वारा उठाए गए कदम बेहतर विकास को बढ़ावा देगी ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन पटवारी, मंच संचालन रुचिका जैन ने की धन्यवाद ज्ञापन कनक लता जैन ने सरजापुर स्थित समर्थ नारी समर्थ भारत कार्यालय के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वीणा कर्ण,मंच संचालन सुनीता झा और धन्यवाद ज्ञापन पूनम सिन्हा, ने की इस अवसर पर दोनों जगह पर उपस्थित महिलाओ में कल्पना मिश्रा, नीरू जैन, अनन्या नागर, रीना कर्ण,मोहानी कर्ण ,कनक रानी मिश्रा रिंकू शर्मा,धर्मशिला झा, राखी वर्मा ऋतु सिन्हा, तृप्ति घोष ,खुशबू धारीवाल, वीणा जायसवाल, इंद्राणी प्रिया झुनझुनवाला, रितिका जायसवाल, रीना धारीवाल, रानी मोदी, आदि प्रमुख थी।