बेगूसराय से लापता HAM पार्टी के नेता की हत्या, मुंगेर में मिला शव

बेगूसराय से लापता HAM पार्टी के नेता की हत्या, मुंगेर में मिला शव

• किडनैपिंग के बाद हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, मुंगेर में मिला शव 

सीमांचल एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट, अशोक कुमार 




मुंगेर/ बेगूसराय: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अतर्गत संदलपुर निवासी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा HAM पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास पिछले 5 दिनों से लापता थे 24 मई खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हथियार बंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में राकेश कुमार उर्फ विकास का अपरहण कर लिया था और 15-16 राउंड गोलियां चलाई । जिसे इलाके में दहशत फ़ैल गई थी इस अपहरण कांड में पंचायत के ही दबंग माने जाने वाले सरपंच पति डब्लू यादव का नाम सामने आया था परिजनों ने डब्लू यादव पर अपहरण का आरोप लगाया था 

• अपहरण के बाद पुलिस की खोजबीन बेकार साबित हुई 

अपहरण की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस हरकत में आई और राकेश की तलाश में लगातार छापेमारी की गई। लेकिन अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बावजूद न तो अपहरणकर्ताओं का सुराग मिला और न ही राकेश कुमार की कोई जानकारी। परिजन दिन-रात थाने और प्रशासन से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे।

मुंगेर मिला में मिला राकेश कुमार उर्फ विकास का शव

इसी बीच मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफर नगर दियारा इलाके में एक स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि बालू के नीचे से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी वहां पहुंचे और जेसीबी मशीन से बालू हटवाया गया। बालू हटाते ही एक युवक का शव बरामद हुआ। इसके बाद शव की जानकारी तुरंत साहेबपुर कमाल थाना को दी गई।  विकास की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्या को छिपाने के उद्देश्य से उसका शव बालू में गाड़ दिया गया था। यह हत्या कितनी योजनाबद्ध और निर्मम थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव को इस तरह छिपाने की कोशिश की कि किसी को भनक न लगे। 

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और कानून व्यवस्था पर सवाल

घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हम पार्टी के प्रदेश सचिव निलेश सिंह ने इस हत्या को जंगलराज की वापसी करार देते हुए कहा कि कुछ अपराधी फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुचल दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद राकेश की जान बचाई जा सकती थी। सरपंच पति जैसे प्रभावशाली लोगों पर भी आरोप लगने से यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन की पकड़ वाकई कमजोर हो चुकी है?


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post