• राजद पार्टी से लोगों का होने लगा मोह भंग
• RJD से नेताओं और कार्यकर्ताओं का मोहभंग होने लगा
पटना । बिहार प्रांत के वर्तमान राजनीतिक परिवेश में अभी काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। एक तरफ राजद पार्टी चहुँओर शिकवा शिकायत के घेरे में है जिसका मूल कारण तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासन शामिल है। इधर बिहार में माननीय प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा भी है जो बिहार चुनाव 2025 के लिए अहम सिद्ध होने वाला है क्योंकि मान्यवर महोदय कई रेल, सड़क जैसे सार्वजनिक सेवाओं के लिए कई घोषणाएँ करने वाले हैं ऐसी स्थिति में राजद पार्टी का अस्थिर होना बेहद नुकसान देह साबित होने वाला है। वैसे सही मायने में राजद लालू प्रसाद की पार्टी है। इसमें लालू परिवार ही सभी निर्णय लेते हैं किंतु लालू परिवार में भी अभी काफी अराजक स्थिति बनी हुई है ऐसे में राजद पार्टी के नेताओं की बोलती बंद है। राजद में अगर यही स्थिति कुछ दिनों तक बना रहा तो निश्चित रूप से बहुत से नेताओं का पाला बदलना जारी हो जाएगा जिसका असर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। इतना तो सच है कि पार्टी के लोग संशय की स्थिति में है कब कौन किधर चले जायेंगे ये कहा नहीं जा सकता। लालू जी स्वयं अस्वस्थ हैं अगर थोड़ा सा भी शारीरिक परेशानी इनका बढा़ तो राजद का खेवनहार भी नहीं मिलेगा जो वर्तमान परिदृश्य राजद का है ऐसा मानना है सीमांचल ब्यूरो चीफ अशोक कुमार का।