पटना। आज दिनांक 24/5/25 को महानगर अध्यक्ष रामबाबू के आवास पर जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक रामबाबू जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से लोग पधारे थे। इनमें अनिरुद्ध चक्रवर्ती, नित्यानंद, उमेश प्रसाद, अखिलेश कुमार जैसे उपाध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित थे। सबों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। अशोक कुमार सीमांचल ब्यूरो चीफ एवं उपाध्यक्ष महानगर ने भी सभी पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए बुथ स्तर तक की तैयारी पर जोर दिए तथा माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किए। अर्चना पटेल जी ने भी सेक्टर अध्यक्ष को संबोधित किए तथा सभी पदाधिकारीयों से अपील की की हर कीमत पर बुथ लेवल तक लोगों को जोड़ना है ताकि 2025 में पुनः नीतीश कुमार सत्ताशील हो सकें और हमारा बिहार प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होता रहे और लोग सुख शांति से अपना सत्तत विकास करते रहें। अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने भी बहूतेरे बात किए तथा 2025 फिर से नीतीश कुमार का नारा भी दिए।
सभा समापन की घोषणा स्वयं रामबाबू अध्यक्ष ने यह संदेश के साथ किया कि हम लोगों को एकजुट होकर नीतीश कुमार को पुनः 225 सीट जीताकर मुख्यमंत्री बनना है।