पद्मश्री से पुरस्कृत सुधा दीदी का अतुलनीय समाज सेवा में योगदान



                              

सुधा दीदी समाज सेवा के अतुलनीय ममतामयी मानव योद्धा के रूप में अपनी पहचान बन चुकी हैं। मदर टेरेसा सदृश्य ये अपनी सेवा द्वारा समाज के पिछड़े समुदायों के बीच जानी एवं पहचानी जाती हैं। यह निरक्षर परिवारों के बीच पली-बढ़ी बच्चियों को साक्षर बनाने में जुटी हैं। इनकी टीम अनवरत कार्यों में लगी रहती है। पिछड़े समुदायों के बच्चियों के लिए आवासीय विद्यालय इनके देख-रेख चल रहा है जहाँ रहकर छात्राएँ पढ़ लिखकर अपना कैरियर बनाने में जुटी हैं। इन्होंने समाज सेवा करते हुए दर्जनों नहीं सैकड़ों वार सम्मानित हो चुकी हैं जिसका प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह उनके कार्यालय में 
सुव्यवस्थित तरीके से रखे हुए हैं। अपने शांत विचार, सादा जीवन, उत्कृष्ट, समाज सेवा तथा आम जन से मिलकर लोगों को पथ दिखाना ही इनका जीवन का एकमात्र उद्देश्य बन चुका है। ऐसे ही मानव रूपी ईश्वर को साक्षात दर्शन इनसे मिलने पर प्रतीत होता है। ऐसा मानना है ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार का।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post