राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 199 जयंती समारोह मनाया गया




पटना। 11 अप्रैल राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के तत्वावधान में आज महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 199 जयंती समारोह अवध ग्रीन कम्युनिटी हॉल पटना सिटी में बहुत ही उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ इकबाल अहमद ने किया और कार्यक्रम का संचालन सिल्प कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश पंडित जी ने किया किए। 

ज्योतिबा जी के जयंती समारोह में राजद के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किए। चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि ज्योतिबा फुले महान सामाजिक क्रांति के प्रथम राष्ट्र निर्माता थे उन्होंने पिछड़े ,दलित वंचित और बहुजनो एवं भूमिहीन किसानों के उत्थान के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की।

बे कहां करते थे मंदिर का मतलब होता है मानसिक गुलामी एवं अंधविश्वास का रास्ता, और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का रास्ता। वे धार्मिक अंधविश्वास और पाखंड पर प्रहार करते हुए कहां करते थे कि मंदिर की जब घंटी बजती है तो हमें संदेश देता है की हम धर्म ,अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ रहे हैं वही जव स्कूल की घंटी बजती है तो वे संदेश देती है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता की ओर बढ़ रहे हैं।

अब तय आपको करना है कि आप को जाना कहा है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को और जीवनी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। जयंती समारोह को संबोधन करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विनोद यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी, मो•जावेद, बबलू राम,पटना महानगर राजद के प्रवक्ता साबिर अली ,माले के नेता एवं जेपी सेनानी शंभू नाथ मेहता, अधिवक्ता मनोहर मेहता, फिरोज अंसारी, अमोद कुमार, रंजीत गुप्ता, रामदेव महतो, मुन्ना जायसवाल ,अनिल कुमार मेहता ,अरुण सोनकर, छोटू राम ,मोनू कुमार ,डॉ धीरज मेहता नायर कमाल ,डॉ हसमुख ,अवधेश कुमार,संगीता यादव ,अशोक मेहता,
दो दर्जन से अधिक नेताओं ने भी अपना विचार रखें।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post