जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना





6 दिसंबर आज डंका इमलीअंबेडकर गोलंबर पर जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि ) के अवसर पर बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर ,दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना गोलंबर के पास ही दिया गया।

 (1) • डंका इमली अंबेडकर गोलंबर का जीर्णोद्धार कर, गोलंबर में डाॅ अंबेडकर साहब काआदमकद प्रतिमा लगाकर सौंदर्यीकरण कराने की मांग। 
(2) • गायघाट मेरिन ड्राइव से सिटी व्यवहार न्यायालय होते हुए,नहर के किनारे का रोड , शनिचरा पुल से बनवारी चौक,मुसल्लहपुर होते हुए भीखना पहाड़ी तक का सड़क का
जीर्णोद्धार करने की मांग ।

पटना। आज के धरना एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता ने किया और कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के महा सचिव राजद नेता उमेश पंडित ने किया। मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में धारना को संबोधित करते हुए कहा कि डंका इमली गांधी सेतु के नीचे शेरशाह पथ पर लगभग 25 वर्षों से अधिक दिनों से गोलंबर में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित था लेकिन पिछले दो वर्ष पहले गांधी सेतु से सटे पश्चिम वाला पुल का निर्माण होने लगा तव पुल निर्माण कंपनी ने अंबेडकर गोलंबर को तोड़कर अपना निर्माण कार्य कर लिया है तब से गोलंबर जीर्ण-तृण अवस्था में पड़ा हुआ है और अंबेडकर जी का मूर्ति कुव्यवस्था का शिकार हो गया। 


जबकि इसके 200 फीट दूरी पर बिहार जूडिशल एकेडेमी और पटना सिटी व्यवहार न्यायालय अवस्थित है। जन संघर्ष मोर्चा धरना के माध्यम से सरकार से मांग करता है कि जिस प्रकार पटना हाई कोर्ट के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का आदमकद प्रतिमा बना हुआ है इस तरह का बिहार ज्यूडिशल एकैडमी एवं पटना सिटी बिहार न्यायालय के पास डंका इमली अंबेडकर गोलंबर में अंबेडकर साहब का आदमकद प्रतिमा लगाने का मांग करता है और साथ ही साथ गायघाट मेरिन ड्राइव से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय होते हुए नहर के किनारे शनिचरा पुल बनवारी चौक मुसल्लहपुरहाट होते हुए भीखना पहाड़ी तक सड़क का अभिलंब जीर्णोद्धार करने की मांग करता है बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर, धरना पर बैठने और संबोधन करने वालों प्रमुख साथी उपस्थित थे। मोर्चा के संरक्षक गिरिजा प्रसाद ,डॉ इकबालअहमद, राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव , मो• जावेद, सुजीत कसेरा, देवरत्न प्रसाद मुन्ना जायसवाल  
,रविंद्र प्रसाद सिन्हा,शैलेश यादव, 





मिथिलेश कुमार वर्मा ,दशरथ प्रसाद केसरी, बबलू राम, अरुण सोनकर, अभय जायसवाल, रतन यादव, गुलाम सरवर आजाद ,छोटू राज, राजद नेता भाई दिनेश पासवान , कांग्रेस नेत्री श्रीमती नीतू सिह निषाद, अशोक निषाद, अरविंद प्रसाद, शमीम अख्तर, युवा राजद के महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा बबलू कुमार, पंकज रजक, कुमार बल्लभ यादव, राजेश रजक, पंकज कुमार,अरशद अली, रंजीत मेहता, मुन्ना मेहता, उदयन राय, राजेश कुमार दास शंभू शरण सिंह श्रवण मेहता, अधिवक्ता मनोहर लाल मेहता गुंजन कुमार इत्यादि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post