संपूर्ण क्रांति मोर्चा (जे०पी० सेनानी) का राष्ट्रीय सम्मेलन सह विचार गोष्टी 8 दिसंबर को होना तय, ब्रह्मदेव पटेल




पटना ।  संपूर्ण क्रांति मोर्चा (जे०पी० सेनानी) का राष्ट्रीय सम्मेलन सह विचार गोष्ठी सरदार पटेल भवन दारोगा राय पथ में होना सुनिश्चित है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुलबारी सिद्दीकी होंगे जो दीप प्रज्वलित कर सभा को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में जय प्रकाश नारायण पूर्व मंत्री, श्री हरि नारायण सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री, श्री विक्रम कुमार पूर्व मंत्री, प्रेम रंजन पटेल पूर्व एम०एल०ए०, श्री उपेंद्र सिंह पूर्व एम०एल०सी०, श्री रामचरित्र प्रसाद पूर्व विधायक, श्री मोहन सिंह आर०एस०एस० प्रांत प्रचारक, श्री रामबली चंद्रवंशी एम०एल०सी०, अरुण कुमार सिंह एम०एल०ए०, श्री नवल किशोर यादव एम०एल०सी जैसे लोग विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता श्री ब्रहमदेव पटेल जी जो संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं करेंगे‌। सम्मेलन में विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किया जाएगा जिसमें जे०पी० सेनानी का पेंशन बढ़ाने की बात, भूमिगत सेनानियों को ताम्रपत्र देने, किसानों के उपज का उचित मूल्य देने, एम०एस०पी० पर कानून बनाने, महँगाई रोकने, बेरोजगारी रोकने, कार्यालय में घूसखोरी रोकने, बढ़ते अपराध पर नियंत्रित करने, शराब बंदी पूर्ण रूपेण सख्ती से लागू करने जैसे मुद्दों पर गहन बातचीत होगी‌ सरकार को इन सभी मुद्दों से अवगत कराने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी देने की बात कही जा रही है ताकि सरकार इन सभी मुद्दों पर अहम फैसला ले सके।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post