सरदार पटेल सुपर 30 अद्वितीय संस्था के रूप में पहचान बनाया




पटना। बिहार राज्य का एक गौरवशाली तथा अद्वितीय संस्था के रूप सरदार पटेल सुपर 30 ने पहचान बनाया है। इस संस्था के संचालक श्री अरविंद कुमार जी जो गणित बाबा के नाम से जाने जाते हैं गणित जैसे कठिन विषय को छात्रों के बीच एक सरल विषय के रूप में अपने तरकीब से बना दिया है। हर सुत्र का मूल आधार जब छात्रों को उनके द्वारा समझाया जाता है तो छात्र भी रोमांचित होकर समझ लेते हैं और कठिन से कठिन हिसाब भी आसानी से हल कर देते हैं। यह तरकीब गणित बाबा कई तरीकों से एक ही हिसाब को बनाकर बताते हैं जिस छात्र आसानी से समझ लेते हैं, यहीं से शुरू होता है गणित बाबा का मिसाल जो इस संस्था को अद्वितीय बना रहा है। इनके साथ जो शिक्षकों का समूह विभिन्न विषयों के हैं वे भी इनके पहल को अपने विषय से जोड़कर अर्थात अनेक तरीकों से बच्चों को समझाते हैं जिससे छात्रों में नामांकन की होड़ लग रहा है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post