नालंदा, इस्लामपुर । किसानों के उत्थान और नौजवानों के दिलों में बसने वाले नौजवान मोहम्मद सिकंदर आजम चौथी बार चुनावी मैदान में उतरकर विपक्षियों को सबक सिखाने की तैयारी में
बताते चलें कि बिहार राज्य के नालंदा जिले में स्थित इस्लामपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सुढ़ी पंचायत के नौजवान व किसान के दिलों में बसने वाले मोहम्मद सिकंदर आजम पैक्स अध्यक्ष पद के चुनावी रण क्षेत्र में चौथी बार उतरकर विपक्षियों को एक बार फिर से मजबूत चुनावी चुनौती दे रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौजवान किसान और बुजुर्ग के साथ बेहतर संबंध और विकास कार्य करने के कारण मात्र 30 % मजहबी या कहा जाए तो अल्पसंख्यक आबादी के बाबजूद 70 % सनातनी या हिन्दू बहुल क्षेत्र होने पर भी सभी के दिलों में बसने वाले मोहम्मद सिकंदर आजम का विकास कार्य सबके दिलों को जीत लेता है यही मोहम्मद सिकंदर आजम के जीत का विश्वास और आम जनता का विकास के कारण सबके दिलों पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ के ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार ने जब जनता के बीच में जाकर जानकारी लिया तो पता चला कि सुढ़ी पंचायत के क्षेत्र में मोहम्मद सिकंदर आजम के द्वारा किए गए विकास कार्य और नौजवान किसान और बुजुर्ग से बेहतर संबंध से ही चुनावी जीत हासिल करता है साथ ही यह भी मालूम हुआ कि मोहम्मद सिकंदर आजम के सुढ़ी पंचायत क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का हिंदू मुस्लिम कोई भेदभाव नहीं है जिले में जहां सभी जगह पैक्स अध्यक्ष पद का चुनावी बिगुल बज चुका है सर्वे में जानकारी निकलकर सामने आया कि फिर चौथी बार सुढ़ी पंचायत क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष पद पर मोहम्मद सिकंदर आजम भारी मतों से जीत दर्ज कर रहे हैं वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि चौथी बार पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर आजम हमारा 1000 पार कर जीत हासिल करेंगे
• सीमांचल एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ
अरविंद कुमार हिलसा नालंदा बिहार