सरदार पटेल सुपर 30 में नामांकन के लिए उमड़ा भीड़
अशोक कुमार
पटना। सरदार पटेल सुपर 30 में बेहतर शिक्षण व्यवस्था को देखते हुए सुदूरवर्ती इलाके से लोगों का भीड़ जुटने लगा है। इस शिक्षण संस्थान के संचालक श्री अरविंद कुमार जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं ताकि उनके संस्थान का नाम रौशन हो सके। यहाँ छात्रों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। सुबह नाश्ता से लेकर खाना तथा समयवद्ध शिक्षकों के टीम द्वारा छात्रों को गाईडलाइन दिया जा रहा है। बच्चे भी अपने समय को पूर्णतः पठन-पाठन में समाहित किए हुए हैं। ऐसे-ऐसे छात्र भी संस्थान में आए हैं जो 12 से 18 घंटे तक पठन-पाठन कर रहे हैं। एक तरफ शिक्षक गाइडलाइन दे रहे हैं तो बच्चे भी तनमयता पूर्वक अपने पाठ को स्मरण तथा टेस्ट द्वारा सत्यापित कर रहे हैं की आने वाले दिनों में मैं बेहतर रिजल्ट देने जा रहा हूँ। संस्थान संचालक श्री अरविंद पटेल जी भी एक घंटे भी इधर-उधर समय बर्बाद नहीं करते हैं। अभिभावकों के हर प्रश्नों का जवाब तथा व्यवस्था की जानकारी बखूबी देते हैं तथा आशान्वित करते हैं कि मैं 12 से 18 घंटे आपके छात्रों के बीच रहकर स्वाध्याय समेत सभी आवश्यक पहलु को पूर्ण कर रहा हूँ ताकि आपके बच्चे लक्ष्य हासिल कर लें।