पटेल सेवा संघ बिहार के तत्वाधान में सरदार पटेल की 149 वीं जयंती समारोह संपन्न



                             

पटना। आज दिनांक 24/11/24 को दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित सरदार पटेल सेवा संघ भवन में लौह पुरुष सरदार जी की 149वीं जयंती समारोह भव्य ढंग से मनाया गया। इस समारोह में श्री ब्रह्मानंद सिंह अध्यक्षता कर रहे थे तथा साथ दे रहे थे डॉक्टर प्रवीण चंद्र राय पटेल जो वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री हैं। इस समारोह के उद्घाटन कर्ता श्री सम्राट चौधरी माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार थे तथा वहाँ मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार मंत्री गायब थे। विशिष्ट अतिथि में श्रीकृष्ण कुमार मंटू विधायक अमनौर, डॉक्टर संजीव चौरसिया विधानसभा सदस्य, श्री प्रेम रंजन पटेल पूर्व सदस्य विधानसभा, श्री वाल्मीकि सिंह पूर्व सदस्य विधान पार्षद, अनामिका पटेल विधान पार्षद सदस्य उपस्थित थे। इस सभा में कार्यकारिणी सदस्यों में श्री ब्रहमदेव पटेल, श्री गजेंद्र पटेल, श्रीमती संजू कुमारी भी उपस्थित थीं। इस समारोह में पटेल लोगों की भारी तादाद उपस्थित हुए थे जिसमें श्री अशोक कुमार जदयू नेता, राजीव रंजन पटेल, श्री राजेश्वर पटेल, सुपर 30 के संचालक श्री अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार पटेल, अवधेश कुमार, धर्मदेव कुमार जैसे अनान्य लोग शामिल थे।





इस सभा में सरदार पटेल भवन मरम्मत के लिए श्री सम्राट चौधरी ने 15 लाख का चेक भी सुपुर्द किए तथा विशेष मरम्मत के लिए और राशि भी स्वीकृत करने की बात कहे। सभा में सभी वक्ताओं ने समाज को हर संभव शिक्षित करने पर बल दिया जिसे भरी सभा ने करतल ध्वनि से सहमति प्रदान किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post