इंडेन दिवस के अवसर पर चंद्रकला इंडेन द्वारा सेफ़्टी क्लीनिक का आयोजन
दिल्ली : चंद्रकला इंडेन द्वारा इंडेन दिवस के शुभ अवसर पर एल पी जी सेफ़्टी क्लीनिक का आयोजन सीमापुरी में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए चंद्रकला इंडेन के प्रोपराइटर डॉ राकेश रमण झा ने बतलाया कि उपभोक्ताओं को हमेशा गैस चूल्हा को सिलिंडर से कम से कम छः इंच ऊपर रखा जाना चाहिए। एल पी जी लीक होने पर उपभोक्ताओं को १९०६ नंबर पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए ताकि एजेंसी का मैकेनिक आकर लीकेज ठीक कर सकें। लीकेज की गंध आने पर किचेन की खिड़की खोल देना चाहिए ताकि गैस बाहर निकल सके।
इस अवसर पर डॉ चंद्रदीप ने फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंतिम वक्ता के रूप में सुनहरी लाल यादव, अध्यक्ष, अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति ने बतलाया कि उपभोक्ताओं को एल पी जी का उपयोग किफायत से करना चाहिए। कार्यक्रम में भूदेव शर्मा, फिरोज फौजी, साजिद चौधरी, बिलाल अहमद, राहुल जीनवाल, संतोषी, निशा, अंजू सक्सेना, पूजा नेगी और अमित यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।