• नालंदा में बदलो बिहार न्याय यात्रा की शंखनाद: विधायक संदीप सौरव
नालंदा, हिलसा । बदलो बिहार न्याय यात्रा की शंखनाद के साथ भाकपा माले के विधायक डॉक्टर संदीप सौरव सोमवार को बिहार के नालंदा जिला हिलसा प्रखंड से शुरू किया। जिसमें भारी संख्या में भाकपा माले और राजद के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता शामिल हुए।
इस बदलो बिहार न्याय यात्रा कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार यादव, श्री दिनेश कुमार यादव, श्री सलेष कुमार यादव राजद प्रखण्ड अध्यक्ष नवल यादव पूर्व मुखिया वित्रु विन्देश्वरी प्रसाद मंडल चुनू चन्द्रवंशी एवं गरीब नौजवानो के साथ हजारो कार्यकता मौजूद थे. इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान माननीय विद्यायक डॉ संदीप कुमार सौरव ने उत्तरी बिहार के दुौरा करने के बाद बाढ़ से ग्रसित लोगो के भावनाओं को बताते हुए । जनसमूह से सरकार के सौतेले पूर्ण रवैया का उजागर किया और बताया कि सरकार द्वारा सही सहयोग न मिलने के कारण बाढ़ ग्रसित लोगों में हाइ तोवा मचा हुआ है बातचीत में डाक्टर संदीप सौरव ने बताया कि उत्तरी बिहार में लांगर बाढ़ से ग्रसित होकर हाइतोवा मचा रहे हो या दक्षिणी बिहार मे किसान सुखाइ होने से मातम मना रहे हो,
और सरकार इन दोनो समस्या के समाधान करने मे असफल हो गया है विधायक डॉ संदीप कुमार सौरव ने बताया कि बिहार मे गरिब महिलाओं को जीविका व आँगनवाडी के नाम पर इन्हें महीने का मात्र 1600. सोलह सौ रूपए मजदूरी दिया जा रहा है साथ ही गरीबो का लूटने का काम सरकार द्वारा विद्युत विभाग का मीटर लगा कर किया जा रहा है बदलो बिहार न्याय यात्रा हिलसा से मीना बाजार होते हुए एकंगरसराय और तेल्हाड़ा, 22 अक्टूबर को तेल्हाड़ा से जहानाबाद जिला के बंधुगंज से होते हुए काको और जहानाबाद से यह यात्रा पटना पहुंचेगी।