मिस यूनिवर्स बिहार काजल चौधरी से श्री अशोक कुमार पूर्व शिक्षक रहे तथा वर्तमान व्यूरो चीफ सीमांचल बिहार से खास बातचीत






• मिस यूनिवर्स बिहार काजल चौधरी से श्री अशोक कुमार पूर्व शिक्षक रहे तथा वर्तमान व्यूरो चीफ सीमांचल बिहार से खास बातचीत 

राज्य ब्यूरो, पटना । मंगलवार 13 अगस्त 2024 मिस यूनिवर्स बिहार चुने जाने पर मिस काजल चौधरी से दर्जनों सोशल मीडिया के लोग अपने-अपने ढंग से सुश्री काजल चौधरी से वक्तव्य ले रहे थे तथा दूरदर्शन भी इसे अपना साक्षात्कार लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सुश्री काजल चौधरी को मुख्यमंत्री से बधाई मिलने पर चहुँओर से बधाई प्राप्त होने लगा। उसी कड़ी में पूर्व शिक्षक रहे श्री अशोक कुमार जी ने भी इन्हे प्रोत्साहित करने हेतु उनसे खास बातचीत कर अनुशासन एवं शिष्टाचार पर प्रकाश डालते हुए सुश्री के मन में चल रहे बहुतेरे शब्दांश को आकलन किया तथा उनके मंतव्य से रूबरू हुए।उनके द्वारा यह कहा गया की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तो कहा जाता है किंतु इन्हें जीवन में पर्याप्त स्वतंत्रता नहीं मिल पाती है।इन्हें भी समाज से काफी आलोचना झेलना पड़ा किंतु उनकी माता जी ने उनके निर्णय में हमेशा साथ देती रही जिसके बलवुते आज इस मंजिल को हासिल की हैं।इनका यह भी मानना है कि व्यक्ति को लक्ष्य निर्धारित कर अगर पर्याप्त मेहनत करे तो व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्त हो सकता है।मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों का भी काफी योगदान रहा।उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दीं तथा अब तक दो-तीन बॉलीवुड फिल्म में भी किस्मत आजमा चुकी हैं जिससे लोग वाकिफ नहीं हैं। उनके लक्ष्य तो बॉलीवुड या राजनीति की ओर है जैसा कि यह अपने वक़्तव्यों में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर रही थीं।व्युरो चीफ श्री अशोक कुमार का मानना है कि शायद श्री नीतीश कुमार उनके आदर्श हो सकते हैं परंतु फिलहाल बिना समय गँवाय अभी सारा ध्यान केंद्रित है मिस यूनिवर्स की तैयारी पर जो इन्हें सफलता दिला सके।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post