• पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू करने की कवायद तेज, सांसद प्रदीप ने उठाया बीड़ा, सिंधिया से मुलाकात का मांगा समय ।
• पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सांसद प्रदीप की अगुवाई में कोशी- सीमांचल के सांसद हुए एकजुट, मंत्री से मिलकर निकालेंगे हल।
• लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलकर पूर्णिया एयरपोर्ट के मसले पर बात करेंगे सांसद प्रदीप, साथ में होंगे कोशी-सीमांचल के सभी सांसद
• कोशी- सीमांचल के लिए वरदान होगा पूर्णिया एयरपोर्ट- निर्माण के लिए हरसंभव प्रयत्नशील रहूंगा- सांसद प्रदीप कुमार सिंह
सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • मासुम रेजा
पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द जल्द से शुरू करने की बात अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। लोकसभा के जारी सत्र में शामिल होने दिल्ली पहुंचते ही अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पूर्णिया एयरपोर्ट के मसले को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात का समय मांगा है। सांसद प्रदीप ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर अपनी बात मजबूती से रखने के लिए कोशी- सीमांचल के सांसदों को भी गोलबंद किया है।
सांसद कार्यालय दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधीया से मुलाक़ात के दौरान सांसद प्रदीप सिंह के साथ पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा, कटिहार से सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, किशनगंज से सांसद मो. जावेद, मधेपुरा से सांसद दिनेश चंद्र यादव , सुपौल से सांसद दिलेश्वर कामत, मुज़फ्फरपुर से सांसद अजय निषाद भी मौजूद रहेंगे।
इस बाबत सांसद प्रदीप ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद निश्चित ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे, औऱ पूर्णिया एयरपोर्ट से एक नई उड़ान भरी जाएगी।