बुलंदशहर: 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय घेराव कर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन






• बुलंदशहर: 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय घेराव कर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

• 10 दिन के अंदर डॉक्टर नीरज व प्रेम प्रकाश अरोड़ा पर उचित कार्रवाई ना होने पर करेंगे जिला मुख्यालय बुलंदशहर पर महापंचायत प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा

बुलंदशहर 13 मार्च सोमवार : भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी बुलंदशहर के कार्यालय पर  अश्विनी  गॉड को डॉक्टर नीरज खुर्जा व द्वारा गलत इंजेक्शन दिए जाने से मृत्यु हो गई थी इसके विरोध में उसके परिजनों एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में अजगर के पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय पर पंचायत कर जिलाधिकारी महोदय को अश्वनी गॉड प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें 10 दिन  के अंदर  उचित कार्रवाई न होने या डॉक्टर नीरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होने की स्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी गई
 प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर ने कहा कि सरकार के संरक्षक में यह जानवरों के अमले चलाए जा रहे हैं अस्पताल इंसानियत से नहीं हैवानियत से काम कर रहे हैं यह घटना बहुत बड़ी घटना है तो परिवार का इकलौता चिराग हाँ डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बुझ गया ये समस्या पूरे देश में हैं आख़िर क्यों अस्पतालों पर सरकार और सरकार के प्रतिनिधि मेहरबान है अगर दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई और जल्द अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करते हुए इस पर कार्रवाई नहीं हुई है तो भारतीय किसान यूनियन अज़गर और पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर प्रदर्शन करेगी
इस मौके पर प्रमुख रूप से कविता गौड बार एसोसिएशन के सदस्य  प्रवीण शर्मा (नीटू) प्रभु नागर कपिल नगर  नीरज सरपंच शंकर कसाना जगत नागर मेघराज नागर केहर प्रधान मुकेश यादव बीटीसी श्याम सिंह जी अशोक चौधरी धर्मवीर यादव जी शर्मा यादव जी रमेश दीवान जी बाबूराम फौजी जी राजेश उपाध्याय अमरपाल यादव करतार सिंह भाटी अमर अमित अजीत चौहान संजय चौधरी आशीष शर्मा रोबिन भारद्वाज पप्पूy प्रधान ओमी भाटी धर्मपाल फौजी राहुल यादव जनरल गाजी अब्दुल कलाम इकराम कुरैशी मनोज तेवतिया संजय प्रधान बलराज यादव संता भाटी ब्रह्मम प्रधान इस मौके पर सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे




Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post