सरकारों की खामोशी, बलात्कारियों के हौसले बुलंद



Seemanchal Express Bureau New Delhi 
J.K KUSHWAHA 
• हत्यारों को फांसी हो 
• CBI जांच होनी चाहिए 
• राबिया के परिजनों को आर्थिक सहायता मिलें 

नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार निवासी राबिया सैफी, जो दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत थी  जिनकी बीते दिनों फरीदाबाद के सूरजकुंड में बलात्कार के बाद बर्बरतापूर्ण हत्या पर सीमांचल जन विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिन्हाज अहमद कासमी  ने दुख प्रकट किए। श्री कासमी ने कहा इस तरह की घटनाएं दिल्ली और देश में थमने का नाम नही ले रही हैं, सरकार व दिल्ली पुलिस किसके इशारे पर काम कर रही है जो आए दिन ऐसी दरिंदगी करने वाले बेखौफ घूम रहे हैं। आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिन्हाज अहमद कासमी ने कहा कि इस मामले में पुलिस का जिस प्रकार से रवैया देखने को मिला है वह बेहद शर्मनाक है। साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खामोशी ने बलात्कारियों के हौसलों को हवा दे रखी है। उन्होने कहा कि क्या सरकार अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है, जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को रोकने  में असमर्थ है। श्री कासमी ने कहा  कि 26 अगस्त की रात राबिया के साथ जो घटनाक्रम हुआ। उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। जब देश कि राजधानी में बहन, बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। श्री कासमी ने कहा कि हम CBI से न्यायिक जाँच की माँग करते है और दोषियों को फाँसी की सज़ा की भी पुरज़ोर माँग करते है। तथा सरकार से राबिया के परिवार को निर्भया फंड से आर्थिक मदद के लिए अपील करते हैं ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post