दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री मोदी



Seemanchal Express Bureau New Delhi 
J.K KUSHWAHA  

नई दिल्ली : लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं। उनकी लोकप्रियता को 100 में 70% नंबर मिले हैं। सर्वे में ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और फ्रांस समेत 13 देशों के नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी काफी आगे हैं। किए गए सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% है। उनके बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे दूसरे और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे नंबर पर रहे। इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, मैक्सिको के राष्ट्रपति,इटली के पीएम Mario Draghi, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (52 प्रतिशत) चौथे नंबर पर हैं. वहीं, अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (48 फीसदी) वैश्विक नेताओं की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।  इस सर्वे में जापान के पीएम योशिदा सुगा सबसे निचले स्थान पर आए। उन्हें केवल 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में भारत के 2126 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे के  मुताबिक कोरोना महामारी की दूसरी लहर के पीक पर पहुंचने के दौरान पीएम मोदी की डिस-एप्रूवल रेटिंग पीक पर पहुंच गई थी। हालांकि अब हालात कंट्रोल में आने के बाद लोकप्रियता फिर से बढ़ गई। 


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post