काबुल से रवाना भारत का सी-17 विमान कई वरिष्ठ अधिकारी आए लेकिन दूतावास में काम जारी



Seemanchal Express Bureau Uttar Pradesh 
Sanjay Kumar Choudhary 

S.K Choudhary 
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारत का सी-17 विमान रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 130 भारतीय मौजूद हैं. हालांकि अफगानिस्तान 'में भारतीय दूतावास अभी बंद नहीं किया गया है. भारतीय दूतावास में मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सशस्त्र बलों की टुकड़ी को सौंपी गई है और वे जब तक जरुरत होगी वहीं मौजूद रहेंगे.
भारतीयों को एक या दो दिन में सुरक्षित वापस लाया जाएगा- सूत्र
अफगानिस्तान में कई भारतीय जो भारत वापस लौटना चाहते हैं वे सुरक्षित क्षेत्र में हैं और उन्हें एक या दो दिन में सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा. भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान को पिछले दो दिनों से तैयार रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास और अन्य स्थानों से भारतीयों लोगों को हवाईअड्डे पर लाने को लेकर भी सुरक्षा चिंताएं हैं- सूत्र

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post