भाजपा की आर्शीवाद यात्रा और केजरीवाल की तिरंगा यात्रा को दिल्लीवालों का समर्थन नही मिल रहा है, यात्रा फ्लॉप-शो साबित हो रही हैं- हरी शंकर गुप्ता


Seemanchal Express Bureau New Delhi 
Jaychand Kumar kushwaha 

•मोदी और केजरीवाल सरकार कोविड महामारी में सम्पूर्ण विफलताभुखमरीबढ़ती बेरोजगारी और कमरतोड़ मंहगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं।- हरी शंकर गुप्ता

•मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा तीन महीनों में करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का वायदा किया गया परंतु अभी तक सिर्फ 16.5% लोगों को ही टीका लगाया गया है।- एडवोकेट सुनील कुमार

J.K KUSHWAHA 

नई दिल्ली, 18 अगस्त, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार पिछले दिनां से भाजपा द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा और आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा के उदेश्यों पर सवाल उठा रही है क्योंकि भाजपा की केन्द्र और आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने लोगों के मौलिक विकासउनके लिए मूलभूत सुविधाओंकोविड महामारी में सम्पूर्ण विफलताभुखमरीबढ़ती बेरोजगारी और कमरतोड़ मंहगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित हुई हैंइसलिए दोनो पार्टियों को प्रयाश्चित यात्रा निकालनी चाहिए। यह बयान प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ता और लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने दिया। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि मोदी और केजरीवाल कोविड-19 महामारी से त्रस्त लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके उन्हें भ्रमित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड त्रासदी से प्रभावित लोग मोदी और केजरीवाल को माफ नही करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व में अत्यअधिक ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले देशों में अग्रणी हिन्दुस्तान में ऑक्सीजन की कमी होना केन्द्र सरकार की नाकामियों और कुप्रबंधन को उजागर करता है। जिसने राज्यों के साथ समन्वय स्थापित नही किया और देश में ऑक्सीजन संकट उत्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के गैरजिम्मेदाराना बयान कि देश में कोविड से लाख मौते हुई जबकि दुनिया के वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट का अनुमान है कि 45-50 लाख लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई परिवार नही बचा जिसका सदस्य कोविड से प्रभावित न हुआ हो। श्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि भाजपा की जन अर्शीवाद यात्रा एक ढकोसला और पांखड है। भाजपा यात्रा निकालकर कोविड प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जन आर्शीवाद यात्रा निकालकर क्या इसलिए जनता से आर्शीवाद मांग रही कि राजधानी दिल्ली कोविड संक्रमण दर और प्रति लाख कोरोना से हुई मृत्यु दर में विश्व में पहले नम्बर पर रहा,  विश्व में आक्सीजन उत्पादन करने वालों में अग्रणी होने के बावजूद भी ऑक्सीजन से मौते हुई या इसलिए आर्शीवाद मांग रही है कि कोविड से जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारजनो को मुआवजा नही मिला अथवा दिल्ली के युवाओं को टीके की जगह थैंक यू मोदी का पोस्टर-होर्डिग दिखाई दे रहे है या तीसरी लहर की तैयारियों की जगह ट्वीटर पर लड़ाई चल रही क्या इसलिए भाजपा दिल्लीवालों से आर्शीवाद मांग रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी को जन आर्शीवाद यात्रा और तिरंगा यात्रा की जगह प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि दोनो सरकारे कोविड महामारी से राहत दिलाने में चौतरफा विफल रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार दूसरी कोविड लहर से सबक लेकर तीसरी लहर के प्रति असंवेदनशीलता का रवैया अपना रही है। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एकजुट होकर काम करने की जगह अलग-अलग बैठके कर रहे है। एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की लगभग करोड़ आबादी को महीनों में वैक्सीन लगाने का दावा खोखला साबित हुआ। क्योंकि अभी तक सिर्फ 33 लाख (16.5 प्रतिशतद्ध लोगो का ही पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का जून का हफ्ते में 45 प्लस को टीका लगाने का दावा पूरी तरह विफल रहा क्योंकि 10 हफ्ते बाद भी टीकाकरण नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री विज्ञापन के जरिए कह रहे है टीका लगवाया क्याऔर दूसरी ओर सरकारी केन्द्र टीके की कमी के चलते बंद हो रहे है और मुफ्त टीकाकरण के लिए सड़कों पर थैंक यू मोदी जी के बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगे है। एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि दोनो सरकारें कोविड महामारी और टीकाकरण अभियान में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों की समस्याओं का निवारण करने के लिए कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की इसलिए इन्हें जन आर्शीवाद और तिरंगा यात्रा की जगह प्रयाश्चित यात्रा निकालनी चाहिए।




Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post