प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने नरेला की 13 वर्षीय लड़की के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की - जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए



Seemanchal Express Bureau New Delhi 
Jaychand Kumar Kushwaha

J.K KUSHWAHA 

नई दिल्ली, 31 अगस्त, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने नरेला की 13 वर्षीय दलित बेटी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कीजिसको  परिवार की सहायता के नाम पर गुड़गांव ले जाया गया और वहां उसके साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गई। चौअनिल कुमार ने आज मृतक बालिका के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में चौअनिल कुमार के साथ पूर्व सांसद श्री उदित राजप्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशनपूर्व विधायक राजेश लिलौठिया, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन, जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह और नरेला विधानसभा के प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ कुंडू भी शामिल थे। चौअनिल कुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली की दलित महिलाओं अथवा नाबालिग लड़कियों के साथ दिल्ली में लगातार हो रहे यौन शोषण जैसे अत्याचार पर दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मीडिया द्वारा नरेला के मामले को उजगार करने बाद मामला सामने आयानही तो अन्य मामलों की तरह सरकार इसको भी दबा देती। उन्होंने कहा कि सरकार दलित बालिकाओं के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं को सामने लाने से घबराती क्यों हैउन्होंने कहा कि सरकार गरीबबेसहारा और मजदूर दलित वर्ग पर हो रहे अत्याचारों की आवाज  क्यों नही बन सकती है। चौअनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में दलितों के साथ हो रहे बलात्कार और यौन अत्याचारों की परवाह किए बगैर जयपुर में अपने आत्मिक सुख शांति हेतू 10 दिन के लिए गए है। चौअनिल कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह केवल चुनावी भाषणों में ही देते हैवास्तविक रुप से इन्होंने बेटी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दलितों के प्रति नीति साफ उजागर हो गई कि दलित बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बावजूद क्षेत्रीय विधायक और निगम पार्षद ने  10 वर्ष से नरेला में रह रहे पीड़ित परिवार से मिलने तक जरुरत नही समझी। चौअनिल कुमार ने कहा कि राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे लगातार अपराधों का मुख्य कारण दिल्ली सरकार का लचर प्रशासन और दिल्ली पुलिस की कर्तव्यहीनता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिल्ली में दलितों बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही है ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post