भाजपा नेता रवि धामा (गौरक्षक) ने कराया बेसहारा मृत गौमाता का अंतिम संस्कार






• भाजपा नेता रवि धामा (गौरक्षक) ने कराया बेसहारा मृत गौमाता का अंतिम संस्कार

गाज़ियाबाद के लोनी में भाजपा नेता रवि धामा कई वर्षों से निःस्वार्थ धर्मार्थ भाव से गौमाता की सेवा कर रहे है। लोनी में जंहा से भी रात बे रात उन्हें किसी गौमाता के घायल होने की सूचना मिलती है वे तुरंत अपनी टीम के साथ निकल पड़ते है। उन्हें लोनी की खन्ना नगर कॉलोनी से सूचना मिली कि एक गौमाता मृत पड़ी हुई है। रवि धामा ने सूचना खन्ना नगर पुलिस चौकी एवं नगरपालिका इंस्पेक्टर राजकुमार को दी। दरोगा अजय कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। नगरपालिका परिषद लोनी से जेसीबी मशीन लेकर ऑपरेटर मुन्ना को भेजा गया। सभी कॉलोनी वासियों की मदद से गौमाता का हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार अन्तिम संस्कार किया गया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post