टीम पाटलिपुत्रा का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया





पटना। दिनांक 7/9/2025 को पटना के पहाड़ी स्थित होटल शिवम इन के सभागार में केक काटकर तीसरा स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर कुर्मी धानुक तथा पिछड़े समाज के लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित किए। केक काटने वाले समूह में स्वयं संजय पटेल उर्फ पप्पू जायसवार, शुकदेव प्रणामी मंडल, चंद्रमणि कुमार मणि, अनिल कुमार सिंह, प्रवोध पटेल, अरविंद कुमार सुपर 30 संचालक, महिला नेत्री अनिता कुमारी, अमित कुमार जैसे सरीखे लोग थे। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भी लोग पधारे थे जो लोग भी अपना विचार विभिन्न ढंग से रखे। सबों का लगभग मत यही था कि कुर्मी धानुक एवं पिछड़े लोग संगठित हों जिसका फायदा 2025 विधानसभा चुनाव में उठना है तथा ज्यादा से ज्यादा सीट पर दावेदारी कर अधिक से अधिक विधायक अपने समाज से चुनकर विधानसभा भेजना है। आगे आने वाले दिनों में भी संजय जायसवार जी को भी कहीं ना कहीं से विधायक के लिए प्रत्याशी बनाना है और चुनाव में जीताकर विधानसभा भेजना है ताकि आम जन की सेवा में यह तत्पर रहें। वर्तमान समय में यह समाज सेवा में सक्रिय हैं तथा इनके सक्रियता को देखकर ही लोग यह आशा कर रहे हैं कि अगर यह विधानसभा प्रत्याशी के रूप में जीतकर जाएंगे तो हम आमजन को काफी सामाजिक सेवा प्रदान करेंगे ऐसा ब्यूरो चीफ सीमांचल श्री अशोक कुमार का आकलन है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post