"मिर्जापुर: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CRPF जवान को लात-घूंसे से पीटा – 7 गिरफ्तार"

मिर्जापुर: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CRPF जवान को पीटा – 7 भगवाधारी गिरफ्तार

🗓️ 19 जुलाई 2025 | रिपोर्ट: सीमांचल EXPRESS
📍 हर खबर पर नजर




मिर्जापुर कांवड़ियों द्वारा CRPF जवान की पिटाई

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश:
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है। भीड़ का रूप ले चुके भगवाधारी कांवड़ियों ने एक CRPF जवान पर न सिर्फ हाथ उठाया, बल्कि लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

📌 क्या है पूरा मामला?

गौतम नामक एक सीआरपीएफ जवान ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। उसी दौरान कुछ कांवड़िए टिकट को लेकर विवाद करने लगे। जवान ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो मामला गर्मा गया और भगवाधारी युवकों ने जवान को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।

🎥 CCTV में कैद हुई हैवानियत

इस हमले का वीडियो CCTV में साफ नजर आ रहा है, जिसमें जवान को घेरकर जमीन पर गिरा दिया गया और उस पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए गए। हैरानी की बात यह रही कि स्टेशन पर मौजूद कोई भी यात्री मदद के लिए आगे नहीं आया।

🚨 7 आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

रेलवे पुलिस (RPF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर रेलवे अधिनियम की धाराओं 145, 147, 160 और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

🔎 समाज पर सवाल

हर साल सावन में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा निकालते हैं, लेकिन श्रद्धा के नाम पर इस प्रकार की गुंडागर्दी ने न सिर्फ सुरक्षा बलों का मनोबल तोड़ा है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किया है। धार्मिक आस्था के नाम पर कानून को हाथ में लेना एक खतरनाक संकेत है।


🔴 सीमांचल EXPRESS की विशेष अपील:
धार्मिक आस्था अपनी जगह है, लेकिन समाज में अनुशासन और कानून का पालन जरूरी है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और जवाबदेही ही भविष्य की गारंटी हो सकती है।

यह रिपोर्ट “हर खबर पर नजर” रखने वाले सीमांचल EXPRESS की खास पड़ताल है। ऐसी ही सच्ची और निर्भीक खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

📺 संबंधित वीडियो:

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post