ट्रांसफर नीति में भेदभाव, मनमानी और पारदर्शिता की कमी के विरोध में प्रदर्शन





ट्रांसफर नीति में भेदभाव, मनमानी और पारदर्शिता की कमी के विरोध में प्रदर्शन

• Repoted By, Rahul kumar 

पटना। दिनांक 04 जून 2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बुद्ध मार्ग स्थित अंचल कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन, यूनियन बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन ने अंचल कार्यालय की अपारदर्शी एवं भेदभावपूर्ण ट्रांसफर नीतियों के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण अंचल प्रमुख द्वारा अपनाई जा रही असंवेदनशील और पक्षपातपूर्ण ट्रांसफर नीति रही है। यूनियन का आरोप है कि ट्रांसफर में निर्धारित नीति और मानकों की खुलकर अवहेलना की जा रही है। विशेष रूप से महिला अधिकारियों और मेडिकल छूट प्राप्त कर्मचारियों को मनमाने ढंग से दूर-दराज स्थानों पर भेजा जा रहा है, जबकि कुछ कर्मचारियों को जाति, रिश्तेदारी और अन्य गैर-पेशेवर मानदंडों के आधार पर अनुचित राहत दी जा रही है।

यूनियन ने स्पष्ट किया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया न केवल बैंकिंग आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि CVC (Central Vigilance Commission) की गाइडलाइंस का भी सीधा अपमान है।

धरना शुरू होते ही बैंक प्रबंधन की ओर से वार्ता का प्रस्ताव दिया गया, जिसे स्वीकार करते हुए यूनियन की सात सदस्यीय प्रतिनिधि टीम श्री वाई. सुधीन्द्र (अखिल भारतीय महामंत्री), श्री ब्रजेश सिंह (अध्यक्ष), सुश्री हृषिता गुप्ता (अखिल भारतीय महिला सचिव), श्री कृष्ण कुमार (चेयरमैन), श्री कुमार अभिनव (जोनल सेक्रेटरी, बिहार), श्री रवि सिंह (जोनल सेक्रेटरी, झारखंड) प्रबंधन के प्रतिनिधियों से वार्ता हेतु उपस्थित हुई।

प्रबंधन की ओर से श्री रणजीत सिंह (DGM) एवं श्री बी. के. राय (DGM-HR) ने वार्ता में भाग लिया, लेकिन अंचल प्रमुख श्री गुणानंद गामी की अनुपस्थिति के चलते लगभग दो घंटे तक चली बैठक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

यूनियन ने इसे प्रबंधन की गंभीरता की कमी और कर्मचारियों की जायज समस्याओं के प्रति उदासीनता बताया है। यूनियन बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस विषय पर समुचित समाधान नहीं निकाला गया, तो भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आंदोलन को राज्यव्यापी और फिर राष्ट्रीय स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।






Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post