• Repoted By, Rahul kumar
पटना में आज लोकनायक जय प्रकाश द्वारा 05 जून 1974 को घोषित "सम्पूर्ण क्रांति" की 51 वीं वर्षगांठ पर सम्पूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच द्वारा देश भर में समारोह मनाया जा रहा है। बिहार प्रदेश द्वारा आई०एम०ए० हॉल पटना में प्रादेशिक अधिवेशन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० राम प्रवेश सिंह (जे०पी० सेनानी) ने किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक डॉ० सूरज मंडल (पूर्व सांसद), राष्ट्रीय कार्यवाहक संयोजक मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान रहे। राष्ट्रीय संयोजक डॉ० सिंह ने अध्यक्षता और उद्द्घाटन करते हुए वर्तमान पीढ़ी से अनुरोध किया कि जे०पी० द्वारा बताये मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखण्डता, स्वतंत्रता, लोकतंत्र, संविधान की रक्षा करने के लिए तत्पर रहें। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मंडल जी ने कहा कि आज बिहार की स्थिति 1974 से भी बदत्तर है। उन्होंने बिहार सरकार से अनुरोध किया कि आप जे०पी० आंदोलन से निकले हैं और बिहार में हजारों लंबित आवेदन पत्रों का निष्पादन करने में असक्षम सिद्ध हुए। एक प्रस्ताव द्वारा बिहार सरकार से मांग की गयी बी कि जे०पी० सेनानी सम्मान पेंशन को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त सम्मान पेंशन को मॉडल मानकर बिहार में भी उसी के समतुल्य लागू किया जाय। 27 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन हुआ जिसमें श्री महेन्द्र नारायण बाजपेयी, राज्य संयोजक, श्री मधेश्वर शर्मा-कार्यकारी राज्य संयोजक, श्री सिद्धनाथ पाण्डेय-प्रभारी राज्य संयोजक सह-कोषाध्यक्ष चुने गये। 06 राज्य सह संयोजक में सर्वश्री डॉ० श्रीपति सिंह, रामपुकार मिश्र, लालबाबू प्रसाद, रामवरण कुशवाहा, रविन्द्र सहाय एवं जय प्रकाश सिंह चुने गये।