"आक्रोश मार्च में बुजुर्गों ने उठाई पेंशन, कन्या विवाह और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि बढ़ाने की मांग"

"आक्रोश मार्च में बुजुर्गों ने उठाई पेंशन, कन्या विवाह और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि बढ़ाने की मांग"




• पटना में बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों ने "आक्रोश मार्च" के माध्यम से सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹3000, कन्या विवाह योजना का अनुदान ₹5000 से बढ़ाकर ₹25000 और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि में वृद्धि की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्तमान राशि से जीवन यापन कठिन है और सरकार को इन योजनाओं पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए।



"बुजुर्गों का आक्रोश मार्च - पटना"
मुख्य मांगें:
1️⃣ सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹3000 की जाए
2️⃣ कन्या विवाह योजना की राशि ₹5000 से ₹25000 की जाए
3️⃣ कबीर अंत्येष्टि योजना में वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक सहायता मिले

स्थान: पटना
आयोजक: वरिष्ठ नागरिक मंच, बिहार

Repoted By Rahul kumar 

पटना । आज जनानी गेट बोली मोड पर नागरिक अधिकार मंच पटना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत बिरधा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन को प्रतिमाह ₹400 की राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह करने की मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ पेंशनधारियों ने जमकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया


 प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी राजद नेता मोहम्मद जावेद सीपीआई नेता देवरत्न प्रसाद,शंभू शरण प्रसाद, इबरार अहमद रजा,बलिराम विश्वकर्मा,शरीफ अहमद रंगरेज, एजाजुद्दीन उर्फ सानू,केसरी कुमार,आदि ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिहार सरकार के द्वारा वृद्ध विधवा विकलांग को ₹400 प्रति माह देती है जबकि अन्य राज्यों में 2000 से 3000 तक पेंशन दी जा रही है! यह सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है इस महंगाई 400 प्रति माह से एक टाइम चाय भी लोग नहीं पी सकते हैं वैसे में गरीबों का गुजारा कैसे होगा यह चिंता का विषय है! सरकार को इस पर विचार करनी चाहिए! दूसरी तरफ सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग को बस एवं रेलवे में आरक्षण भी बंद कर दिया है! उपस्थित नेताओं ने कहा कि सरकार से मांग की कन्या विवाह योजना की राशि 5000 से बढ़कर 50000 करने,कबीर अंत्येष्टि योजना में निगम के पदाधिकारी के लापरवाही से गरीबों को योजना से वंचित होना पड़ रहा है! और पारिवारिक लाभ की योजना भी गरीबों को समय पर नहीं मिलता है


प्रदर्शन में शामिल शोभा देवी कौशल्या देवी शारदा देवी रीता देवी मीरा देवी आशा खातून महेश साहू हसीना खातून रामदुलार शर्मा गायत्री देवी विमला देवी राधिका देवी विश्वनाथ पोद्दार पूनिया देवी राम सखी देवी राजेंद्र रविदास अशोक ठाकुर हसीना खातून गायत्री देवी राम जी शाह बेदामी देवी आदि बड़ी संख्या में पेंशनधारी ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारा लगाते हुए वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की!

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post