वक्फ वोर्ड विधेयक पर जदयू प्रवक्ताओं की गहन प्रतिक्रिया





पटना। भारत के दोनों सदनों से वक्फ वोर्ड विधेयक पारित होने तथा राष्ट्रपति द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान करने पर पूरे भारत में हलचल मचा है। इसी के संदर्भ में सीमांचल ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जी ने जदयू प्रवक्ताओं से प्रतिक्रिया लेने जदयू कार्यालय के प्रेस कक्ष पहुँचे जहाँ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव तथा प्रदेश प्रवक्ता प्रो० जितेंद्र कुमार जी ने वक्फ विधेयक पर खुलकर बातचीत किए। प्रो० जितेंद्र कुमार जी ने बताया कि यह विधेयक मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा के लिए ही जदयू ने समर्थन किया है। यह पूछे जाने पर कि जदयू के  

बहुतेरे मुस्लिम समाज के नेता इस्तीफा दे चुके हैं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया कि वे पहले से ही जदयू से अलग हैं। इस संशोधन से गरीब एवं मध्यम वर्गीय मुस्लिम समाज को हर दृष्टिकोण से ही फायदा होगा। विरोध केवल वे लोग कर रहे हैं जिनके पास वक्फ का मोटा कमाई या जमीन उनके पास था जो साधारण सा रकम सरकार को देते थे।

निहोरा प्रसाद यादव जी ने यहाँ तक बताए कि इस विधेयक से जदयू के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि जदयू ने सोच समझकर निर्णय लिया है। केवल कुछ मुट्ठी भर लोग जो इसका पूरा जमीन का फायदा ले रहे थे उन्हें कठिनाई होने वाला है। जिस दिन विधेयक पास होना था संपूर्ण भारत में मुस्लिम समाज के ही लोग 

नाच गा रहे थे तथा फूलझड़ियाँ छोड़ रहे थे। यही कुछ लोग लोगों को जदयू के संदर्भ में उकसा रहे हैं। अंततः निहोरा प्रसाद यादव ने यह भी बताया कि जीत तो सत्य की ही होती है समय लगेगा। लोग समझ जाएँगे सब ठीक हो जाएगा और फिर हवा जदयू के पक्ष में ही चलेगा, ऐसा मानना है प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव जी का।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post