वयोवृद्ध प्राचार्य व प्रोफेसर श्री निखिलेश बाबू को अंग वस्त्र और बुके देकर किया गया सम्मानित






पटना। यह तस्वीर वैसे वयोवृद्ध प्राचार्य का है जिन्होंने अपने दक्षता एवं सुझबुझ तथा कर्तव्य‌परायणता से न जाने कितने व्याख्याता, प्रोफेसर एवं प्राचार्य बने। आज ये प्राचार्य बनने के शुभ अवसर पर वयोवृद्ध प्राचार्य प्रोफेसर श्री निखिलेश बाबू को सम्मानित करने तथा अपना आशीर्वाद लेने आए थे। यह क्षण निश्चित रूप से आह्लादित करने वाला था। आदरणीय निखिलेश बाबू रूण्धे कंठ से लोगों की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे। वर्तमान स्थिति में प्राचार्य विवेकानंद सिंह, 
श्रीमती कनक लता, प्रोफेसर योगेंद्र कुमार जी इस समूह में शामिल थे जिन्होंने बुके प्रदान कर तथा अंग वस्त्र प्रदान करने उनके आवास पर ही पहुंचे थे। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश पटेल महासचिव, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार सिंह जदयू नेता शिक्षा प्रकोष्ठ, आदरणीय उमेश बाबू जैसे गणमान्य लोग साथ में शामिल थे। अवलोकन के द्वारा उन्हे अनुभूति प्राप्त हुआ कि लोगों को सही मार्ग दिखाना जीवन में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेवानिवृत प्राचार्य श्री निखिलेश बाबू का रुंधे कंठ इसका गवाह दे रहा था जो बड़ा ही मार्मिक दशा और दिशा का साक्षात् दृश्य था।इस घटनाक्रम का अवलोकन श्री अशोक कुमार वरिय नेता जदयू व सीमांचल ब्यूरो चीफ कर रहे थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post