श्रीमती कनक लता, प्रोफेसर योगेंद्र कुमार जी इस समूह में शामिल थे जिन्होंने बुके प्रदान कर तथा अंग वस्त्र प्रदान करने उनके आवास पर ही पहुंचे थे। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश पटेल महासचिव, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार सिंह जदयू नेता शिक्षा प्रकोष्ठ, आदरणीय उमेश बाबू जैसे गणमान्य लोग साथ में शामिल थे। अवलोकन के द्वारा उन्हे अनुभूति प्राप्त हुआ कि लोगों को सही मार्ग दिखाना जीवन में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सेवानिवृत प्राचार्य श्री निखिलेश बाबू का रुंधे कंठ इसका गवाह दे रहा था जो बड़ा ही मार्मिक दशा और दिशा का साक्षात् दृश्य था।इस घटनाक्रम का अवलोकन श्री अशोक कुमार वरिय नेता जदयू व सीमांचल ब्यूरो चीफ कर रहे थे।