पटना, बिहार। पटना अवस्थित जदयू कार्यालय में बहुतेरे लोगों ने जदयू पार्टी का दामन थाम सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री रामबाबू तकनीकी प्रकोष्ठ एवं उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। इस अभियान में सुनील कुमार, प्रिन्सुल कुमार, रवींद्र वर्मा जैसे अनेकों लोगों ने जदयू के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर अपने वार्ड एवं सेक्टर में अभियान चलाने का निर्णय लिए। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की प्रगति यात्रा से काफी लोग प्रभावित हुए हैं तथा जदयू में शामिल होने का निर्णय ले चुके हैं जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ते नजर आ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो 2025 में जदयू का नारा अबकी बार 225 के पार सफल हो जाएगा ऐसा माना जा रहा है।
विगत कई महीनों से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जहाँ-जहाँ अपने नजरों से संभावित विकास होना चाहिए था जो नहीं हुआ है वहाँ तुरंत योजना को मूर्त रूप देने की बात पदाधिकारीयों को कहे तथा तुरंत बजट का प्रावधान कर दिया है।
अब देखना यह है कि यदि बजट पारित हो चुका है तो किस रफ्तार से पदाधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं। सही समय पर अगर योजना क्रियान्वित होता है तो विकास की गति रफ्तार पकड़ लेगा और बिहार की आवाम एक बार फिर नीतीश कुमार का नारा बुलंद कर अबकी बार 225 पार नारा को सही साबित कर सकता है।