हिलसा में फुटकर विक्रेता संघ की हुई बैठक









सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज संवाददाता हिलसा नालंदा बिहार 
-हिलसा में रविवार को बैठक करते फुटपाथी दुकानदार। हिलसा। रविवार को शहर के बिहार रोड में फुटकर विक्रेता संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बलिराम सिंह ने की। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद ने कहा कि प्रशासन के द्वारा हिलसा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके। लेकिन, सड़क पर बड़े-बड़े वाहनों को हटाने के बजाय फुटपाथी दुकानदारों को प्रतिदिन प्रताड़ित किया जाता है।





 इसके कारण उसके परिवार के भरण-पोषण पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदार का परिवार प्रतिदिन दैनिक मजदूरी पर ही निर्भर है। अतिक्रमण के नाम पर प्रतिदिन फुटपाथ विक्रेता से फाइन वसूला जाता है। वहीं जिला मंत्री सुधीर पटेल ने कहा कि जितना हो सकता है आप लोग के लिए संघर्ष हम लोग करने को तैयार हैं। इसके अलावा कई बिंदुओं पर भी चर्चाएं की गईं। मौके पर अरविंद प्रसाद, उमेश कुमार, अनिल कुमार, सरयुग प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post