• अग्नि सुरक्षा हेतु राजकीय मध्य विद्यालय बनहरा में अग्नि जागरूकता अभियान एवं मॉकड्रिल
मुंगेर, संवाददाता - निरज कुमार : आज दिनांक 31.01.2025 को अग्नि सुरक्षा हेतु राजकीय मध्य विद्यालय बनहरा प्रखंड –टेटिया बंबर अनुमंडल अग्निशमालय हवेली खड़गपुर की ओर से जन जागरूकता के तहत मौक ड्रिल कराकर गैस सिलेंडर में आग लगाकर सिलेंडर की आग बुझाने की जानकारी दी गई!
मौके पर उपस्थित सभी स्कूल बच्चे एवं खाना बनाने वाली रसोई था सभी शिक्षक एवं आपदा स्थिति में स्ट्रक्चर बनाकर ,बनाने की जानकारी दी गई ताकि आपात स्थिति में क्या करे और क्या नही करे इसकी विधवत रूप से जानकारी दिया गया मौके पर उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारी राजबल्लम प्रसाद यादव, अरुण कुमार बंटी कुमार ,मुकेश कुमार सौरव कुमार, भरत बिंद