Up News: सवाल का जवाब न देने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, जाति सूचक गालियां देने का आरोप

संवाददाता - संजय कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश 




• प्राइवेट स्कूल के इस टीचर ने कथित तौर पर छात्र को मुर्गा बनाया, फिर उसके ऊपर चढ़ गया. ऐसे में छात्र के शरीर पर ज़्यादा भार पड़ा और इससे उसका पैर टूट गया. •

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर तीसरी क्लास के छात्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा है. बताया गया कि पिटाई के बाद बच्चे का पैर फ़्रैक्चर हो गया और उसे सुनने में भी परेशानी हो रही है. आरोप है कि टीचर ने छात्र को जातिसूचक गालियां भी दीं. बाद में क्लास के साथी छात्रों ने उसे उसके घर पहुंचाया. 


अब छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव की बताई गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, छात्र, टीचर की तरफ़ से पूछे गए एक सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया था. ऐसे में प्राइवेट स्कूल के इस टीचर ने कथित तौर पर उसे मुर्गा बनाया, फिर उसके ऊपर चढ़ गया. ऐसे में छात्र के शरीर पर ज़्यादा भार पड़ा और इससे उसका पैर टूट गया.

इस दौरान छात्र रोता और चिल्लाता रहा. बताया गया कि क्लास में 10 साल के छात्र को रोता छोड़कर टीचर वहां से चला गया था. रिपोर्ट बताती है कि साथी छात्रों ने उसे घर पहुंचाया, इसके तुरंत बाद बच्चे की मां उसे लेकर बिलग्राम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) गई. लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने बच्चे को ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया. फिलहाल ज़िला अस्पताल में उसका इलाज जारी है.


पीड़ित बच्चे की मां के आरोपों के मुताबिक़, जब वो इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंची, तो टीचर ने पहले तो पिटाई से इनकार कर दिया. लेकिन फिर कहा, ‘200 रुपए ले लो, उसका इलाज करा लेना.’ छात्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि हर्षित नाम के टीचर ने उसे सही जवाब ना देने पर बुरी तरह पीटा और जातिसूचक गालियां भी दीं. अब टीचर कथित तौर पर रंजना के ऊपर समझौते का दबाव भी बना रहा है.

• जांच में जुटी पुलिस 

मामले में इंस्पेक्टर इंचार्ज उमाकांत दीपक ने बताया कि बच्चे को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. इससे पहले, उसे बिलग्राम CHC से हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया था. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की भी बात कही है.

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post