पटना। आज दिनांक 25/12/24 को प्रख्यात समाजसेवी स्व० कपिल देव प्रसाद उर्फ मुखिया जी को सीमांचल ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार जी के निजी कार्यालय में तैल चित्र पर परिवार के सदस्यों द्वारा तथा मुहल्ले के गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सीमांचल ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार, पुत्रवधू श्रीमती टुन्नी कुमारी, श्रीमती मंजू देवी, बड़े भाई श्री सत्येंद्र प्रसाद, शंभू प्रसाद, अनुज कुमार तथा पौत्र आशीष रंजन, ऋतिक रंजन, रवि रंजन कुमार शामिल थे।
मुहल्ले के गणमान्य लोगों में श्री चंद्रशेखर आजाद, गुड्डू कुमार, प्रेम जी, पटेल जी, रंजन जी जैसे लोग शामिल हुए। स्व० कपिल देव प्रसाद अपने जीवन काल में समाज सेवा को ही सर्वोपरी मानते रहे तथा अपने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हुए भी हर गाँव एवं पंचायत के लोगों को मदद पहुँचाते थे। इनका निवास स्थान ग्रामीण क्षेत्र छकौड़ी बिगहा था जो अब वेन थाना तथा नोहसा पंचायत के अंतर्गत आता है। इन्होंने परवलपुर से छौकड़ी बिगहा रोड बनवाने के लिए अथक प्रयास स्व० रामशरण प्रसाद पथ निर्माण मंत्री से किया था तब जाकर इस रोड की स्वीकृति मिली थी। यह बात सही है कि उनके सामाजिक सेवा का लिखित विवरण कहीं नहीं है किंतु जो उनके समकालीन थे अब उनके किए गए कार्यों को सुनकर भाव विह्वल हो जाते हैं और उनके कीर्ति का यशोगान करने लगते हैं। सादा जीवन, शांत विचार के यह धनी थे। यह कला जगत में भी अच्छे गायक एवं ढोलक वादक भी थे जिससे हर गाँव के कीर्तन मंडली में इनके प्रतिष्ठा होता था।