पटना। आज दिनांक 22/12/24 को संपूर्ण क्रांति मोर्चा कार्यालय बिहार भवन मुसल्लहपर में लव कुश मंच के वैनर तले श्री ब्रहमदेव पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग से आने वाले कोईरी कुर्मी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें अशोक कुमार सीमांचल (उप संपादक), सुपर 30 संचालक अरविंद कुमार सिंह, डॉ०एल० वी०सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रदीप मेहता, राजेंद्र पटेल, धर्मवीर कुमार पटेल, अरुण कुमार, शंभू नारायण चौधरी, अजीत कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह,दिनेश सिंह जैसे गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में जगदेव बाबू का जयंती 9 फरवरी को मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जो शाहगंज स्थित कोईरी हितकरनी पंचायत बैठका में मनाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के तथा समाज के बुद्धिजीवियों का जमावड़ा होगा तथा एक दूसरे से आपस में मिलकर राजनीतिक उत्थान, शैक्षणिक उत्थान, आर्थिक उत्थान की पहल पर बात होगी जो आगे चलकर एक रूपता लाने में मदद मिलेगा। इस बैठक में 11 सदस्यों द्वारा विशेष कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है तथा कुछ लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्थिक मदद भी दिए जिसमें डॉ० एल० वी० सिंह, सरदार पटेल सुपर 30 संचालक अरविंद सिंह, डॉ० सत्येंद्र नारायण सिंह प्रमुख थे। आगामी बैठक 19/1/24 को निर्धारित किया गया है