भारतीय बहुजन गठबंधन ( बी०बी० ए गठबंधन ) का 7 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न





पटना। आज दिनांक 19/12/24 को बी० बी०ए गठबंधन के तत्वाधान में जगजीवण राम संसदीय अध्ययन एवं शोध संस्थान में एडवोकेट रामेश्वर ठाकुर तथा सरदार पटेल सुपर 30 संचालक श्री अरविंद कुमार उर्फ गणित बाबा के देख-रेख में सम्मेलन विधिवत तरीके से संपन्न हुआ।

 इस सम्मेलन की अध्यक्षता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी कर रहे थे तथा मंच संचालन एडवोकेट रामेश्वर ठाकुर जी कर रहे थे। सम्मेलन में बहुतेरे लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस कड़ी में अहिरावल जी, अशोक शर्मा अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, ईश्वर दयाल सेठ, कल्याण सिंह, रामजी सिंह पटेल, आर०एस०मनन जी ने एस०सी०, एस०टी० ,पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं पर विचार व्यक्त किए और लोगों को आग्रह किया कि गुंडे, अनपढ़, पूँजी पतियों को आप अपने बीच से विधायक या सांसद न चुने तथा अपने समाज के उत्थान के लिए सबसे पहले अपने लोगों को शिक्षित करें।

 कुछ वक्ताओं ने तो यहांँ तक कह दिया कि आप अपना वोट दो- चार सौ रुपए के प्रलोभन में बेच देते हैं यहाँ तक की कोई शराब के प्याला पर भी अपना मत बेचते पाए गए हैं। सम्मेलन में देश के सुदूरवर्ती क्षेत्र से राम वरखा सिंह पूर्व सांसद कन्नौज, भगवान गवई महाराष्ट्र, डॉ सुरेश माने राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिद्धार्थ परमार, डॉक्टर वेलाराम धोगरा थे। इन सबों ने अपने-अपने ढंग से विचार व्यक्त किए तथा लंबी लड़ाई का आह्वान भी किया ताकि सत्ता में जमे लोगों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाए और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास से बहुजन लोग सत्ता तक पहुंच सके।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post