मुसहर भुइंया महासभा की बैठक संपन्न लिए गए कई निर्णय।




पटना। दिनांक 19/12/24 को अंबेडकर शोध संस्थान दारोगा राय पथ में मुसहर भुइंया समुदाय के लोगों की महासभा की बैठक श्री गजेंद्र मांझी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में तमाम जिलों से लोग पधारे थे। इस बैठक में विषय प्रवेश पूर्व विधायक फुलवारी शरीफ ने किया। इस बैठक में डॉक्टर हुलेश माँझी, शिवकुमार माँझी, दलित माँझी, उमेश माँझी, अरुण मुसहर, सौरभ कुमार माँझी, सदन माँझी ने भी संबोधित किया तथा सरकार से शराब बंदी कानून में दर्ज केस की वापसी, जमीन खरीद नीति के तहत आवासीय भूमि उपलब्ध कराने, मुसहर समुदाय की वसगीत जमीन का सर्वे सेटेलमेंट, इंदिरा आवास में निजी जमीन की उपलब्धता नीति में संशोधन संबंधित माँग रखा गया। श्री गजेंद्र माँझी जी ने सभी मुशहर भुइंया को एक मंच पर लाने का प्रयास करने का आह्वान किया तथा अनुसूचित जाति उप वर्गीकरण को लेकर राज्य व्यापी सम्मेलन की घोषणा की जिसकी तैयारी आज से ही शुरू करने की बात कह सभा समापन की घोषणा जय अंबेडकर के नारों से किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post