सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित


                            

पटना । आज दिनांक 15/12/24 को संपूर्ण क्रांति मोर्चा के मुख्य कार्यालय मुसल्लहपुर हाट स्थित बिहार भवन में श्री ब्रहमदेव पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सुदृढ़ एकता एवं अखंडता के संस्थापक भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर बहुतेरे पदाधिकारी संपूर्ण क्रांति मोर्चा से जुड़े हुए शामिल हुए। इन पदाधिकारियों में धर्मवीर कुमार, श्रीमती सरोज देवी, नगीना प्रसाद, श्री राजेंद्र पटेल, प्रदीप पासवान, केशव कुमार, इंद्रजीत चक्रवर्ती अधिवक्ता सह प्रवक्ता, पवन पासवान अधिवक्ता, चुन्नू कुमार, राजेश पासवान जैसे अनान्य लोग थे। इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से सरकार से माँग किया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल शोध संस्थान खोला जाए तथा उनकी जीवनी माध्यमिक स्तर तथा उच्चतर शिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए तथा 31 अक्टूबर इनके जन्म दिवस के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित किया जाए।


                    मोर्चा कार्यालय में ही सांय 4:00  के०के० मंच की बैठक आयोजित किया गया जिसमें कुर्मी तथा कोइरी समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए जिनमें श्री ब्रहमदेव पटेल, सुधीर कुमार, मधुकर कुमार, डब्बू मेहता, अनित केशव, ओमप्रकाश अधिवक्ता, सुरेश मेहता, मोहन मेहता, उत्तम मेहता थे। मोर्चा ने अपने संगठन का विस्तार भी किया जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ओमप्रकाश मेहता, अशोक कुमार, प्रदीप पासवान, शंभू सिंह, श्वेता कुमारी, मनोज कुमार, गगन सेन गुप्ता, हरेंद्र सिंह, विनय कुमार पांडे आदि हैं। मोर्चा अब 8 जनवरी को गाँधी मैदान से पैदल मार्च निकालने की तैयारी में जुटा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे तथा सरकार के नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाएँगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post