संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव पटेल जी की अध्यक्षता में जन मोर्चा की बैठक संपन्न




संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव पटेल जी की अध्यक्षता में जन मोर्चा की बैठक संपन्न

                              
पटना। आज दिनांक 1/12/24 को रवि नारायण जी के होटल के सभागार में जो बोरिंग रोड में अवस्थित है श्री ब्रहमदेव पटेल जी की अध्यक्षता में विभिन्न दलों की बैठक आहुत थी। विभिन्न मुद्दों को समन्वय स्थापित कर बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग दर्जन भर पार्टीयों के प्रतिनिधि सशरीर उपस्थित थे तथा कुछ पार्टियों के प्रतिनिधि फोन पर अपना मंतव्य देकर जन मोर्चा में शामिल होने की बात स्वीकार किए। विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि ने सभा में अपना-अपना बात तथा पार्टी का एजेंडा बताए। सभा में एक ही बात पर सभी लोग विचार समन्वय स्थापित किए की वर्तमान सरकार जो जन विरोधी है, जहाँ मंत्री से पदाधिकारी तक लुट की आकांक्षा रखते हैं इस हुकूमत को सत्ता से बाहर करें और हर लोग इसके लिए गाँव-गाँव तक जन मोर्चा की बात व एजेंडा लोगों को बताएँ। आगामी 8 जनवरी को पटना में बोरिंग रोड चौराहा से पैदल मार्च निकाला जाएगा।

 जिसकी घोषणा जन मोर्चा के संयोजक ने किया। इस बैठक में संपूर्ण क्रांति मोर्चा, भोजपुरिया मोर्चा, एस०डी०पी०आई०, वाजिव अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय सर्वोच्च पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी, लोक शक्ति, शोषित पार्टी, एन०सी०पी०, आर०पी०आई० जैसे पार्टी शामिल हुए। जन मोर्चा के संयोजक ब्रहमदेव पटेल जी पर भरोसा व्यक्त किया कि आप रणनीति तय करें हमलोग आपके हाथ मजबूत करेंगे‌। इस सभा में श्री अशोक कुमार जी को जो संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तथा इसके मीडिया संयोजक भी हैं इन्हें जन मोर्चा का प्रवक्ता भी बनाया गया है। प्रवक्ता बनाए जाने पर इनके मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त किए तथा बधाई दिए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post