8 दिसंबर को सभी दलों का संयुक्त बैठक की घोषणा
अशोक कुमार
पटना। आगामी 2025 बिहार विधानसभा को देखते हुए जनमोर्चा के तत्वावधान में श्री ब्रहमदेव पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्ण क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में 8 दिसंबर को सरदार पटेल भवन दरोगा राय पथ में बैठक आहुत किया गया है जिसमें लगभग घटक दल के सभी वरीय नेता शामिल होने जा रहे हैं। इस बैठक में बहुतेरे जे०पी० सेनानी रहेंगे और 2025 का दशा और दिशा तय होगी। इस बैठक में जनसुराज के प्रशांत किशोर, डॉक्टर ओंकारनाथ, रवि नारायण सिंह, श्याम जी, मुकेश धानुक, राजेश पासवान, हरेंद्र सिंह (यू०पी०), भूषण कुमार (तेलंगाना) बलदेव सिंह (पंजाब), जनार्दन सिंह (महाराष्ट्र) शामिल होने आ रहे हैं। इसी दिन नई दिल्ली में भी जंतर मंतर पर जे०पी० सेनानी धरना देंगे जहांँ देश के कोने-कोने से जे०पी० सेनानी भाग लेंगे। इस कड़ी में प्रधानमंत्री महोदय जी को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें इनका प्रमुख मांँग है की जे०पी० सेनानी का 25000 पेंशन दिया जाए, वृद्धा पेंशन ₹5000 किया जाए, एम० एस०पी० पर कानून बनाया जाए, भूमिगत जे०पी० सेनानियों को भी पेंशन दिया जाए। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में रमेश सिंह राघव, महावीर यादव (यू०पी०), अशोक जैन (एम०पी०), विनय कुमार पत्रकार दिल्ली, ब्रहमदेव पटेल बिहार शामिल रहेंगे। यहांँ पटना स्थित पटेल भवन से भी एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें दिलीप कुमार सिंह ,अशोक कुमार, विजीन्द्र शर्मा जैसे लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और अभिलंब उपरोक्त सभी मांगों को मानने का आग्रह करेंगे। अन्यथा 2025 में सत्ता से बाहर करने का पुरजोर प्रयास करेंगे। 8 दिसंबर के बैठक में पूर्व मंत्री हरि नारायण सिंह जे०पी० सेनानी, जयप्रकाश नारायण पूर्व मंत्री एवं जे०पी० सेनानी तथा श्याम रजक पूर्व मंत्री एवं जे०पी०सेनानी भी शामिल होने की घोषणा व सहमति जता चुके हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटक दल के लोग बिहार में सत्ता परिवर्तन करके ही दम लेंगे।