नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति डॉ श्री रामबरण जी यादव के साथ शिष्टाचार भेंट





• नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति डॉ श्री रामबरण जी यादव के साथ शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। 4 सितम्बर 2024 महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन, अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सीए सुधीर जैन एवं जोन चेयरपर्सन नार्थ जोन-1 वीरा सुनीता जैन ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल गणराज्य के पूर्व एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ श्री रामबरण यादव से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की एवं गोल्डन फ्लावर बुके, मेरा NGO मेरा स्वाभिमान पुस्तिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महावीर इंटरनेशनल संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की संस्था के देश भर में 350 केंद्र, सेवा गतिविधियों में कार्यरत है। सबको प्यार-सबकी सेवा व जीओं और जीने दो के आदर्श व ध्येय के साथ प्राणी मात्र की सेवा में पिछले 50 वर्षों से कार्यरत है। नेपाल गणराज्य के महामहिम पूर्व एवं प्रथम राष्ट्रपति ने संस्था के संगठनात्मक संरचना के बारे में जाना एवं संस्था द्वारा पीड़ित प्राणी मात्र के लिए किये जा रहे सेवा कार्यों को सराहा। साथ ही 30 सितम्बर 2024 को सुरत में महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजीत कार्यक्रम की, नेपाल के महामहिम् भूतपूर्व प्रथम राष्ट्रपति जी ने भूरी भूरी प्रसंशा की। उनके साथ नेपाल में महावीर इंटरनेशनल का सेंटर खोलने के बारे में चर्चा की। वास्तव में श्री रामबरण जी यादव सहज, सरल व मिलनसार प्रवृति के धनी है व धीरता, गम्भीरता, विद्वता उनकी विशिष्ट पहचान है, उनसे शिष्टाचार भेट से अपेक्स टीम को प्रेरणा व सेवा के प्रति उत्साह में वृद्धि हुई। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेपाल में आये भूकंप के समय संस्था द्वारा की गयी मदद, संस्था द्वारा इसी वर्ष जुलाई माह में पूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की गरिमामय उपस्थिति में गोल्डन जुबली समारोह, रात्रि ई-चौपाल एवं महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल केंद्र मिसरी के बारे में जानकारी दी। भारत नेपाल सहयोग मंच के अध्यक्ष श्री अशोक जी बैद ने शिष्टाचार भेंट में विशेष भूमिका अदा की, उन्हें अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनील जी जैन CA ने धन्यवाद प्रेषित किया है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post