बिधूड़ी ने पालम और कापसहेड़ा में पीएनजी पाइप लाइन का किया उद्घाटन

बिधूड़ी ने पालम और कापसहेड़ा में पीएनजी पाइप लाइन का किया उद्घाटन

दोनों गांवों के विकास के लिए उपराज्यपाल महोदय ने दिए साढे 8 करोड़ रुपए




नई दिल्ली । दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज पालम और कापसहेड़ा गांवों का दौरा किया। उन्होंने दोनों गांवों में पीएनजी की रसोई गैस का उद्घाटना किया। बिधूड़ी ने बताया कि उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने दोनों गांवों के विकास के लिए लगभग साढे आठ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इससे गांवों में विकास की योजनाएं लागू की जाएंगी।


बिधूड़ी ने कहा कि गांवों के लोगों को कुकिंग गैस के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसीलिए इन दोनों गांवों में अब जनता को आसानी से पाइप लाइन से कुकिंग गैस मिलेगी। इससे न सिलेंडर भरवाने का झंझट होगा, न कम गैस खत्म होने या कम गैस की शिकायत होगी। उन्हें सिलेंडर की तुलना में सस्ती गैस मिलेगी।


बिधूड़ी के साथ सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पालम और कापसहेड़ा की जनता से उन्होंने समस्याओं के बारे में बात की और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। बिधूड़ी ने बताया उपराज्यपाल श्री सक्सेना ने पालम गांव के लिए पांच करोड़ रुपए और कापसहेड़ा गांव के लिए साढे तीन करोड़ रुपए दिल्ली ग्रामोदय योजना के अंतर्गत मंजूर किए हैं। इससे गांवों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि दिल्ली के गांव आधुनिक गांव बन सकें। बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा गांवों की उपेक्षा पर क्षोभ भी व्यक्त किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post